Inauguration of Community Buildings in Arwal by MLA Mahanand Singh कोयल इस्माइलपुर एवं जयपुर दलित टोला में सामुदायिक भवन का उद्घाटन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsInauguration of Community Buildings in Arwal by MLA Mahanand Singh

कोयल इस्माइलपुर एवं जयपुर दलित टोला में सामुदायिक भवन का उद्घाटन

अरवल निज संवाददाता। भाकपा माले के विधायक के जीतने के बाद इन दोनों गांव में दलितों के बीच बैठने और किसी तरह के कार्यक्रम करने का सार्वजनिक भवन सामुदायिक भवन निर्माण करवाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 27 Sep 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
कोयल इस्माइलपुर एवं जयपुर दलित टोला में सामुदायिक भवन का उद्घाटन

अरवल निज संवाददाता। जिले के कलेर प्रखंड के कोयल इस्माइलपुर एवं जयपुर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन को विधायक महानंद सिंह ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बरसों से दोनों गांव में दलित गरीबों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था । भाकपा माले के विधायक के जीतने के बाद इन दोनों गांव में दलितों के बीच बैठने और किसी तरह के कार्यक्रम करने का सार्वजनिक भवन सामुदायिक भवन निर्माण करवाया गया। दोनों दलित गांव मोहल्ला में सात- सात लाख की लागत से सामुदायिक भवन बना का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि अरवल में किसी भी गरीब टोला में विधायक फंड से जो भी योजना दिया गया है, वह योजना आसानी से लागू नहीं हो पाया है।

कोयल इस्माइलपुर में जहां एनओ सी दिलवाने में मसक्कत करना पड़ा है। वहां के कुछ दबंगों द्वारा रोकवाने की कोशिश की गई। जबकि जयपुर में सामुदायिक भवन की जमीन को सीओ द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने से बनने में 2 साल का विलंब हुआ । विदित हो कि जयपुर में अर्ध निर्मित सामुदायिक भवन बना हुआ था। जिसे विध्वंस कर नए सिरे से भवन का निर्माण करना था। एनओसी देने के मामले में कलेर के सीओ द्वारा अड़ंगा लगा दिया गया था। और खासकर विरोधी दलों द्वारा इसे रोकने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन जनता के सहयोग और विधायक के साथ ने अरवल के विकास की ओर आगे बढ़ाने में मददगार साबित हुआ। उसरी बाजार में देव मंदिर सिंह, मधेश्वर प्रसाद, सुरेश ठाकुर, सरपंच दुर्गा साव, मुखिया कैस अंसारी, राकेश कुमार शामिल थे। जबकि कोयल इस्माइलपुर एवं जयपुर में कलेर प्रखंड सचिव उमेश पासवान, रामकुमार पासवान , जयपुर मुखिया राजदेव पासवान, शोभनाथ राम समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे। फोटो- 27 सितम्बर अरवल- 22 कैप्शन- अरवल में सामुदायिक भवन का उद्घाटन करते अरवल विधायक महानंद प्रसाद सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।