Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादIllegal Occupation on Police Land SP Urges Action to Free 7 Acres for Housing

साइवर थाना, एसीएसटी थाना व पुलिस अधिकारियों के आवास के लिए सात एकड़ भूमि का किया गया है चयन

पुलिस लाइन के बगल में पुलिस विभाग के सात एकड़ जमीन पर है अवैध कब्जा, संवाददाता। जिले में साइबर थाना अनुसूचित जाति जनजाति थाना एवं पुलिस पदाधिकारी के रहने के लिए आवास निर्माण कराने के लिए पुलिस अधीक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 2 Nov 2024 10:23 PM
share Share

पुलिस लाइन के बगल में पुलिस विभाग के सात एकड़ जमीन पर है अवैध कब्जा एसपी ने चिह्नित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ को लिखा है पत्र अरवल, निज संवाददाता। जिले में साइबर थाना अनुसूचित जाति जनजाति थाना एवं पुलिस पदाधिकारी के रहने के लिए आवास निर्माण कराने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के द्वारा पुलिस विभाग के जमीन को नापी एवं अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सदर अंचल अधिकारी पत्र लिखा गया है। लेकिन सदर अंचल अधिकारी उस पत्र के आलोक में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण पुलिस विभाग के साइबर थाना अनुसूचित जाति जनजाति थाना एवं पुलिस पदाधिकारी के रहने के लिए आवास निर्माण कार्य पूरी तरह से बाधित है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि पुलिस लाइन के बगल में पुलिस विभाग के सात एकड़ जमीन को अतिक्रमण किए हुए हैं। उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त एवं नापी कराने के लिए सदर अंचल अधिकारी को पत्र दिया गया है। दो माह से अधिक बीतने को है लेकिन अभी तक उस पत्र के आलोक में कोई कार्रवाई सदर अंचल अधिकारी के द्वारा नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब तक जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा एवं उस जमीन का नापी स्पष्ट नहीं होगा। तब तक साइबर थाना अनुसूचित जाति जनजाति थाना एवं पुलिस पदाधिकारी के आवास निर्माण नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि आखिर सदर अंचल अधिकारी के द्वारा क्यों जमीन को अभी तक नापी नहीं किया गया है। इस बात समझ में नहीं आ रहा है पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस विभाग के जमीन को अतिक्रमण मुक्त एवं नापी कराने के लिए जिला पदाधिकारी से विमर्श किया जाएगा ताकि शीघ्र पुलिस विभाग के सात एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए नापी कराई जाए ताकि उस जमीन पर पुलिस विभाग के विभिन्न थाना भवन एवं पुलिस पदाधिकारी के रहने के लिए सुसज्जित आवास को निर्माण अति शीघ्र कराया जा सके। फोटो-02 नवम्बर अरवल-10 कैप्शन-अरवल में एक ही भवन में संचालित साइवर थाना व एसीएसटी थाना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें