Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादHotel operator threatened to flee with family- for page three

होटल संचालक को परिवार समेत पलायन करने की दी धमकी-पेज तीन के लिए

दुकान पर पर्चा फेंका, नगर थाने की पुलिस ने की मामले की तहकीकात, दहशतजदा परिवार ने प्रशासन से की जान- माल की सुरक्षा की...

होटल संचालक को परिवार समेत पलायन करने की दी धमकी-पेज तीन के लिए
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 4 Aug 2024 05:00 PM
हमें फॉलो करें

दुकान पर पर्चा फेंका, नगर थाने की पुलिस ने की मामले की तहकीकात
दो साल पूर्व प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर की दिनदहाड़े होटल में ही कर दी गई थी हत्या

दहशतजदा परिवार ने प्रशासन से की जान- माल की सुरक्षा की गुहार

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के चर्चित श्रीराम होटल (मिष्ठान कारोबारी) के संचालक को असामाजिक तत्वों ने कारोबार बंद कर परिवार समेत पलायन कर जाने की धमकी दी है। शनिवार की रात धमकी भरा पत्र भी उनकी दुकान पर फेंका है। सूचना पाकर रविवार को नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा होटल में पहुंचकर मामले का अनुसंधान किया और धमकी भरा पर्चा भी देखा। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है। शाम तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए होटल संचालक के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह किसकी हरकत है, इसका पता लगाया जा रहा। उसके चिन्हित होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

शहर के बीचो- बीच गौतम बुद्ध इंटर स्कूल के समीप पटना- गया रोड किनारे संचालित ऊक्त होटल संचालक के एक संबंधी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात करीब 12 बजे वे लोग वे अपने होटल के ऊपर थे। स्टाफ भी जाग रहे थे। उसी दौरान दो व्यक्तियों ने उनकी दुकान पर पर्चा साटने की कोशिश की। जब हल्ला किया तो दोनों सात- आठ पर्चे उनकी दुकान के पास फेंककर भाग गए। इसकी सूचना होटल मालिक को दी गयी। पर्चे मे दिवंगत अभिराम शर्मा के पुत्र को इंगित करते हुए धमकी दिया गया है कि आप लोग पूरा परिवार कहीं दूर चले जाएं नहीं तो पूर्व की तरह अंजाम भुगतना होगा।

करीब दो साल पूर्व जिलाधिकारी आवास के समीप एनएच पर अवस्थित श्रीराम होटल सह मैरिज हॉल के प्रोपराइटर और पटना जिला के धनरूआ थाना अंतर्गत नीमा गांव के मूल निवासी अभिराम शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना उनके मैरेज हॉल के उद्घाटन के महज एक दिन बाद ही हुई थी। अब पुन: किसी असामाजिक तत्व के द्वारा धमकी दिए जाने के बाद होटल संचालक के परिवार भयभीत हैं। पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें