स्थानांतरण पर जिला जज को दी गई भावभीनी विदाई (पेज पांच के लिए)
जहानाबाद। नगर संवाददाता अंग वस्त्र भी प्रदान किया गया। लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और कहा कि कम ही समय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने कार्य के बल पर लोगों के दिलों में जगह बना ली...

जहानाबाद। नगर संवाददाता
व्यवहार न्यायालय स्थित विधिज्ञ सेवा प्राधिकार कार्यालय में सोमवार को समारोह आयोजित कर जिला जज कमरूल होदा के स्थानांतरण पर उन्हें विदाई दी गई। एडीजे सह प्राधिकार के जिला सचिव राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों ने उन्हें बुके दिया। अंग वस्त्र भी प्रदान किया गया। लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और कहा कि कम ही समय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने कार्य के बल पर लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। जिला कला एवं संस्कृति मंच द्वारा इस दौरान गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। संतोष श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित समारोह में एडीजे समरेन्द्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार देव, ब्रजेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार राय, अजय कुमार, सीजेएम राकेश कुमार रजक, सब जज मुकेश कुमार मिश्रा, मनीष उपाध्याय समेत कई न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे।
