हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर अखंड कीर्तन
जहानाबाद, निज संवाददाता।धार्मिक अनुष्ठान के आयोजक ने बताया कि अखंड कीर्तन का समापन मंगलवार को समारोह पूर्वक होगा।

जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के अरवल मोड़ स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का 106 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। वार्षिकोत्सव पर सोमवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। अखंड कीर्तन में हरे राम हरे कृष्ण के अनवरत जाप से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। धार्मिक अनुष्ठान के आयोजक ने बताया कि अखंड कीर्तन का समापन मंगलवार को समारोह पूर्वक होगा। इस मौके पर सुबह से ही पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही। काफी संख्या में लोगों ने अखंड कीर्तन में शामिल होकर भगवान राम का नाम जाप किया। पंडित राम मोहन पांडे निर्देशन में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में जजमान की भूमिका में निवास कुमार शामिल हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन में मंदिर समिति के अरविंद कुमार ,बबलू कुमार, बृज सिंह , साधु शाह समेत अन्य प्रमुख रोग जुटे हुए हैं। फोटो-30 दिसंबर जेहाना-24 कैप्शन-शहर स्थित अरवल मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल पंडित व श्रद्धालु।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।