Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsHalf-Yearly Exam Results Announced at Shantikunj Public School with Parent-Teacher Meeting

अर्धवार्षिक परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

जहानाबाद, निज संवाददाता।अपना परीक्षा फल प्राप्त करके बच्चे एवं अभिभावकगण प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुषमा सिंह कहा कि छात्रों में चहुमुखी विकास के लिए शिक्षक एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 11 Oct 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
अर्धवार्षिक परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

जहानाबाद, निज संवाददाता। शांतिकुंज पब्लिक स्कूल गिरजा नगर एवं शांतिकुंज किड्स स्कूल में शनिवार को अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम सह पी टी एम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा परिणाम वितरित किया गया । अपना परीक्षा फल प्राप्त करके बच्चे एवं अभिभावकगण प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुषमा सिंह कहा कि छात्रों में चहुमुखी विकास के लिए शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच प्रभावी संवाद कार्यक्रम अति आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखकर विद्यालय प्रशासन द्वारा पीटीएम का आयोजन किया जाता है। यही अवसर होता है जब पेरेंट्स सभी विषय के शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों के प्रगति पर चर्चा कर सकते हैं।

इस मौके पर शिक्षक उनके अभिभावकों से उसके सबल पक्ष एवं कमियों के बारे में जानकारी देते है। इस अवसर पर अनेकों अभिभावक ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।