चंदौरा में भक्तिमय माहौल, माता जगतजननी और हनुमान लला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकली भव्य कलश यात्रा
काको, निज संवाददाता।यात्रा में ढोल-नगाड़ों की गूंज, घोड़े की सवारी और डीजे की धुन पर थिरकते भक्तों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

काको, निज संवाददाता। प्रखंड अन्तरत चंदौरा गांव में माता जगतजननी और हनुमान लला की प्राण प्रतिष्ठा तथा नवचंडी महायज्ञ के पावन अवसर पर गुरुवार कोभव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कलश धारण कर माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। यात्रा में ढोल-नगाड़ों की गूंज, घोड़े की सवारी और डीजे की धुन पर थिरकते भक्तों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।कलश यात्रा हमीनगर, सातनपुर, औलियाचक होते हुए काको स्थित सूर्य मंदिर पहुंची, जहां मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र जलाशय से जलभराई की गई। जल भरने के पश्चात सभी श्रद्धालु यज्ञशाला पहुंचे, जहां विधि-विधानपूर्वक कलश स्थापना की गई।ग्रामीणों ने बताया कि चंदौरा गांव में माता भगवती एवं हनुमान लला के मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य संपन्न हुआ है। इसी शुभ अवसर पर 6 फरवरी से 11 फरवरी तक नवचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ में प्रतिदिन संध्या 7 बजे से विद्वान पंडितों द्वारा प्रवचन आयोजित किए जाएंगे।इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पूरे गांव में उत्सव का माहौल है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में यज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। फोटो- 06 फरवरी जेहाना- 11 कैप्शन- चंदौरा गांव में माता जगतजननी और हनुमान लला की प्राण प्रतिष्ठा तथा नवचंडी महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा में शामिल महिलाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।