ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादअनुजा अत्याचार अधिनियम को वापस ले सरकार

अनुजा अत्याचार अधिनियम को वापस ले सरकार

जहानाबाद। नगर संवाददाता कार्यकर्ताओं ने ब्रह्मर्षि समाज के विकास के लिए काम करने पर बल दिया। दहेज प्रथा और नशाखोरी से दूर रहने की अपील लोगों से की...

अनुजा अत्याचार अधिनियम को वापस ले सरकार
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादFri, 13 Aug 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जहानाबाद। नगर संवाददाता

ब्रह्मर्षि विकास मंच फाउंडेशन का शहर के एक रेस्ट हाउस में मिलन समारोह हुआ। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जातिगत आधार पर आरक्षण और अनुज अत्याचार निवारण अधिनियम को वापस लेने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने ब्रह्मर्षि समाज के विकास के लिए काम करने पर बल दिया। दहेज प्रथा और नशाखोरी से दूर रहने की अपील लोगों से की गई। मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। गांव-गांव में जाकर लोगों को स्वरोजगार और शिक्षा से जोड़ने की अपील की गई। समारोह में अहमदपुर-हरना पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया। सरकार से मांग की गई कि ब्रह्मेश्वर मुखिया के हत्यारों को यथाशीघ्र खोजकर उसे कठोर दंड दे। समारोह में रंगनाथ शर्मा, रामपूजन शर्मा, बाल्मिकी शर्मा, डॉ. अरुण कुमार, मनोज कुमार कमल, प्रदेश अध्यक्ष मणिभूषण शर्मा, नीरज सिंह, जितेन्द्र शर्मा, गुडू शर्मा समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें