पर्यावरण को संतुलित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं
जहानाबार, निज संवाददाता।गया। इस अवसर पर उपस्थित कृष्ण शर्मा ने वृक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया पर्यावरण संकट का सामना कर रहा है।

जहानाबार, निज संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा रविवार को जहानाबाद प्रखंड के वसंतपुर गांव में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कृष्ण शर्मा ने वृक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया पर्यावरण संकट का सामना कर रहा है। पर्यावरण संकट का मुख्य कारण प्रकृति के साथ हो रही ज्यादती और छेड़छाड़ का परिणाम है। इन दिनों अपने ही देश के कई राज्य बाढ़ का सामना कर रहे हैं तो कई राज्य सूखाड़ की चपेट में आ गये हैं। प्रकृति के साथ हो रहे छेड़छाड़ से इंसान भले ही क्षणिक सुख का अनुभव करता हो लेकिन प्रकृति तो अपनी नाराजगी का खुलेआम प्रदर्शन कर रही है। यही स्थिति रही तो अगले दिनों मानवता को प्रकृति का कितना कोप झेलना पडेग़ा। वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है। हर व्यक्ति अगर प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पौधे भी लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प ले ले तो बहुत जल्द ही हम पर्यावरण को संतुलित करने में सफल हो सकते हैं। इस पावन अवसर पर गायत्री परिवार के वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार, व्यवस्थापक कौशल कुमार, श्यामनारायण कुमार, शिशुपाल सिंह, विनोद कुमार, गोपीकृष्ण, डॉ. रणजीत कुमार भारतीय आदि उपस्थित थे। फोटो-29 दिसंबर जेहाना-01 कैप्शन-जहानाबाद के बसतपुर गांव पौधरोपण करते गायत्री परिवार के सदस्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।