एटीएम फ्रॉड कर खाते से नौ हजार रुपये निकाले
जहानाबाद के अंबेडकर चौक के पास एटीएम में फ्रॉड की घटना में रविन्द्र शर्मा के खाते से नौ हजार रुपये निकाले गए। रविन्द्र ने बताया कि एटीएम में कार्ड फंसने के बाद उनके मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 5 Sep 2025 11:12 PM

जहानाबाद। शहर के अंबेडकर चौक के पास संचालित एटीएम में फ्रॉड करके एक व्यक्ति के खाते से नौ हजार रुपये की निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भेलावर के मंशा विगहा गांव के निवासी रविन्द्र शर्मा के बयान पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह एटीएम में रुपए निकालने के लिए गए थे जहां उनका कार्ड मशीन में फंस गया। उसके बाद उनके साथ फ्रॉड हुआ। बाद में उनके मोबाइल फोन पर नौ हजार रुपये की निकासी किए जाने का मैसेज आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




