छात्राओं से लदी टोटो नहर में पलटी, घायलों का सदर अस्पताल में किया जा रहा इलाज
सभी जख्मी छात्रा बैदराबाद एवं मल्हीपट्टी के हैं रहने वाले , सदर थाना क्षेत्र के अरवल-पटना नहर रोड में छात्राओं से लदी टोटो अनियंत्रित होकर नहर में पलटी मार दी।

सभी जख्मी छात्रा बैदराबाद एवं मल्हीपट्टी के हैं रहने वाले अरवल-पटना नहर रोड में हुई घटना अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के अरवल-पटना नहर रोड में छात्राओं से लदी टोटो अनियंत्रित होकर नहर में पलटी मार दी। जिसमें टोटो पर सवार पांच छात्राएं जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा नहर में कूद कर सभी स्कूली छात्रा को एक-एक कर बाहर निकाला और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी जख्मी छात्रा को सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा इलाज की गई। जख्मी साहनी परवीन उम्र 15 वर्ष, खुशी परवीन उम्र 14 वर्ष, सूफी परवीन 15 वर्ष, गौरी कुमारी 14 वर्ष ,सुहानी कुमारी 15 वर्ष, शामि हैं। सभी जख्मी छात्रा बैदराबाद एवं मल्हीपट्टी के रहने वाले हैं। सुबह विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए सभी छात्राएं घर से टोटो से सवार होकर प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर टोटो नहर में चली गई एवं टोटो सवार सभी छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि टोटो पलटने से पांच छात्राएं जख्मी हो गई। सभी का इलाज सदर अस्पताल में की गई। सभी स्कूली छात्रा खतरा से बाहर बताए जाते हैं, लेकिन इलाज जारी है। फोटो-30 दिसंबर अरवल-06 कैप्शन- वाहन पलटने के बाद घायल छात्राओं का सदर अस्पताल में कराया जा रहा भर्ती। फोटो-30 दिसंबर अरवल-07 कैप्शन-वाहन दुर्घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल में लगी लोगों की भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।