Five Arrested in Electricity Theft in Modanganj FIR Filed मोदनगंज में बिजली विभाग की टीम ने की छापेमारी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFive Arrested in Electricity Theft in Modanganj FIR Filed

मोदनगंज में बिजली विभाग की टीम ने की छापेमारी

पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, प्राथमिक में सूचक ने उल्लेख किया है कि छापेमारी के दौरान गंधार निवासी संवत सिंह, विकास आनंद, अनुरोध कुमार को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है जबकि बंधुगंज में अनिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 27 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on
मोदनगंज में बिजली विभाग की टीम ने की छापेमारी

पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज घोसी, निज संवाददाता मोदनगंज प्रखंड के गंधार एवं बंधुगंज में बिजली विभाग का टीम ने छापेमारी कर पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस संदर्भ में विभाग के कनिय अभियंता कृष्ण कन्हैया के बयान पर गंधार के तीन एवं बंधुगंज के दो लोगों पर घोसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिक में सूचक ने उल्लेख किया है कि छापेमारी के दौरान गंधार निवासी संवत सिंह, विकास आनंद, अनुरोध कुमार को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है जबकि बंधुगंज में अनिल प्रसाद एवं गोपाल को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। इस संदर्भ में जेइ के द्वारा बिजली चोरी के मामले में समत सिंह पर 19883, विकास आनंद पर 15605, अनिरुद्ध कुमार पर 5880, अनिल प्रसाद पर 6309 और गोपाल जी पर 7811 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।