Farmers Mahapanchayat Meeting Held in Kurtha for Successful Mobilization किसान महापंचायत की सफलता को लेकर किसानों ने की बैठक, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFarmers Mahapanchayat Meeting Held in Kurtha for Successful Mobilization

किसान महापंचायत की सफलता को लेकर किसानों ने की बैठक

कुर्था, एक संवाददाताजिसका नाम प्रचार दल रखा गया है प्रचार दल की टीम में अशोक कुमार,दयानंद कुमार,मुन्ना कुमार,त्रिवेणी यादव एवं मिथलेश कुवँर शामिल है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 25 Dec 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on
किसान महापंचायत की सफलता को लेकर किसानों ने की बैठक

कुर्था, एक संवाददाता दक्षिण बिहार किसान सिंचाई संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में निर्धारित किसान महापंचायत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसान नेता तिलेश्वर कौशिक काशिक की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में किसानों की समस्या से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विर्मश हुई। किसान महापंचायत को सफल बनाने हेतु पांच अलग अलग टीमें गठित की गई। जिसका नाम प्रचार दल रखा गया है प्रचार दल की टीम में अशोक कुमार,दयानंद कुमार,मुन्ना कुमार,त्रिवेणी यादव एवं मिथलेश कुवँर शामिल है। टीम में शामिल सभी लोगों को 2 जनवरी से ग्रामीण क्षेत्रों में अपने दायित्वों को निर्वहन करते हुए ग्राम कमिटी गठित करते हुए किसानों के बुनियादी सवालों को रखते हुए प्रचार करेंगे। बैठक में खालिक अंसारी,दयानंद यादव,अनिशु रहमान,अभय कुमार सिंह,रामएकबाल कुशवाहा,अशोक कुमार,मिथलेश कुँवर, रामपुकार यादव,शिवपूजन सहाय,शाहिद अंसारी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।