कृषि कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन
मखदुमपुर, निज संवाददाता।हमेशा किसानों के भलाई के लिए तत्पर रहते थे गांव में घूम घूम कर किसानों को खेती-बाड़ी की जानकारी देते थे।

मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कृषि कार्यालय सभा कच्छ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अवकाश प्राप्त कृषि से मानवाहक मृत्युंजय कुमार अकेला को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संजय कुमार अपने सेवा काल में ईमानदारी के साथ काम किया। हमेशा किसानों के भलाई के लिए तत्पर रहते थे गांव में घूम घूम कर किसानों को खेती-बाड़ी की जानकारी देते थे। इसके लिए इस क्षेत्र की किसान हमेशा याद करेंगे। इस अवसर पर मुकेश कुमार, राघवेंद्र कुमार ,शशि कुमार, रंगेश चंद्र, सुधांशु कुमार ,विवेक मिश्रा, धीरेंद्र पाठक ,नंदकिशोर ,अनंत कुमार ,राजीव कुमार समेत कृषि विभाग के सभी कर्मचारी एवं बहुत से किसान लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।