Fair Price Dealers Association Protests for Key Demands in Bihar फेयर प्राइस डीलरों को 30000 मानदेय दे सरकार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFair Price Dealers Association Protests for Key Demands in Bihar

फेयर प्राइस डीलरों को 30000 मानदेय दे सरकार

मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समीप धरना पर बैठे डीलर एसोसिएशन के सदस्य, फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन बिहार प्रदेश के आह्वान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल के छठे दिन डीलरों ने समाहरणालय के पास धरना दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 6 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
फेयर प्राइस डीलरों को 30000 मानदेय दे सरकार

मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समीप धरना पर बैठे डीलर एसोसिएशन के सदस्य अनुकंपा नियुक्ति में उम्र सीमा हटाया जाय, साप्ताहिक अवकाश घोषित की जाय। जहानाबाद, नगर संवाददाता। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन बिहार प्रदेश के आह्वान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल के छठे दिन डीलरों ने समाहरणालय के पास धरना दिया। धरना में संघ के नेताओं ने कहा कि हमारे साथी अंबिका यादव विगत 20 जनवरी से ही गर्दनी बाग पटना में आमरण अनशन कर रहे हैं। उनकी शारीरिक स्थिति चिंताजनक है। फिर भी बिहार सरकार के द्वारा अब तक सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। वहीं जिला सचिव दिनेश सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि पांच सूत्री मांग के रूप में हम डीलरो को तीस हजार मानदेय देकर सरकारी सेवक घोषित किया जाय। अनुकंपा नियुक्ति में उम्र सीमा हटाया जाय। साप्ताहिक अवकाश घोषित की जाय। डोर स्टेप डिलीवरी के द्वारा अनाज तौल करवा कर दिया जाय। बाधवा सिफारिश कमिटी को लागू किया जाए। साजिद मुस्तफा ने कहा कि हमारी लड़ाई अब सड़क से सदन तक चलेगी।धरना में मखदुमपुर के रामतवक्य शर्मा, काको के रवि लाल, शहीद खान, रतनी के योगेंद्र सिंह, महेश प्रसाद, जहानाबाद के अरविंद शर्मा, अनवर हुसैन, अरविंद कुमार, अवधेश पासवान, शंभू सिंह, छोटेलाल पासवान, महादेव पासवान, रविरंजन कुमार, योगेंद्र प्रसाद, शिवप्रसाद पांडे, विनोद केशरी, सतेंद्र मिश्रा इत्यादि विक्रेता उपस्थित रहे। फोटो- 06 फरवरी जेहाना- 05 कैप्शन- शहर स्थित कलेक्ट्रेट के समीप धरना देते डीलर एसोसिएशन के सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें