विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर 12 लोगों को पकड़ा
घोसी, निज संवाददाताछापेमारी के दौरान सोनवा गांव निवासी विमला देवी को मीटर बायपास कर चोरी से बिजली उपयोग करने को लेकर पांच हजार बहत्तर रुपए, गिरिजा देवी के ऊपर 8329 रुपए, मिथिलेश शर्मा के उपर बिना...

घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाकर चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। 12 लोगों को पकड़ा है। जिसके विरुध घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व कनीय अभियंता शैलेश कुमार कर रहे थे। छापेमारी के दौरान सोनवा गांव निवासी विमला देवी को मीटर बायपास कर चोरी से बिजली उपयोग करने को लेकर पांच हजार बहत्तर रुपए, गिरिजा देवी के ऊपर 8329 रुपए, मिथिलेश शर्मा के उपर बिना कनेक्शन के चोरी से बिजली का उपयोग करने को लेकर 18583 रुपए, विनीत कुमार के उपर मीटर बायपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने को लेकर 26718 रुपए, सियाराम शर्मा के ऊपर 9694 रुपए का जुर्माना लगाया है। वही डोमनबिगहा गांव निवासी रवि शंकर कुमार के ऊपर 3960 रुपए, बड़की बभनपुरा गांव निवासी अशोक प्रसाद के ऊपर 10262 रुपए, धर्मवीर कुमार के ऊपर 40618 रुपए, सुजीत कुमार के ऊपर 9632 रुपए, मनीष कुमार के ऊपर 13546 रुपए एवं कमलेश यादव के ऊपर 17515 का जुर्माना लगाया है। वही लखवार गांव निवासी अखिलेश यादव को अवैध कनेक्शन से बिजली चोरी का उपयोग करने को लेकर 16648 रुपए का जुर्माना लगाया है। उक्त सभी लोगों के खिलाफ कनीय अभियंता शैलेश कुमार के द्वारा घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।