बारा गांव में डूबने से 85 वर्षीय वृद्ध की मौत
कुर्था के बारा गांव में 85 वर्षीय बैजनाथ यादव की पइन में डूबने से मौत हो गई। गुरुवार को उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।...

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी 85 वर्षीय वृद्ध बैजनाथ यादव की मौत पइन में डूबने से हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार दोपहर में गांव के पश्चिम पइन के निकट कटान के पास उनका पैर फिसल गया और अचानक गहराई वाली पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। जैसे ही यह सूचना लोगों को मिली, सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर पानी मे कदोई में फंसे उनके शरीर को पानी से बाहर निकाला गया। काफी समय तक पानी में डूबे रहने से बैजनाथ यादव की मौत हो चुकी थी। पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से तत्काल मृतक के परिवार जनों को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




