विद्युत करंट की चपेट में आने से वृद्ध की गई जान
रतनी, निज संवाददाता घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त वृद्ध अपने खेत पटवन कर रहे थे खेत के आल पर बेड़ का एक पेड़ था जिससे 11 हजार वोल्ट का तार सटा हुआ था किसके कारण पेड़ में भी करंट प्रवाहित हो...

रतनी, निज संवाददाता परसविगहा थाना क्षेत्र के हड़पुर गांव के बधार में गुरुवार की देर शाम एक वृद्ध की मौत विद्युत करंट की चपेट में आ जाने के कारण हो गई। मृतक हड़पुर गांव निवासी नरेश यादव 60 वर्ष बताए जाते हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त वृद्ध अपने खेत पटवन कर रहे थे खेत के आल पर बेड़ का एक पेड़ था जिससे 11 हजार वोल्ट का तार सटा हुआ था किसके कारण पेड़ में भी करंट प्रवाहित हो रहा था। खेत के आल पर घूमने के दौरान उक्त वृद्ध पेड़ में सट गए जिसके कारण वह भी करंट की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो- रो कर हाल बेहाल हो रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।