Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsEight special passenger trains to stop at Tineri Drafadhi Court and Jatdumari Halt page three lead

तिनेरी, मसौढ़ी कोर्ट व जटडुमरी हॉल्ट पर अब रूकेंगी आठ स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें (पेज तीन का लीड)

नेयाज़ीपुर में बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव कर जताया है विरोध, 05 पैसेंजर ट्रेन पहले से रुक रही है जटडुमरी हॉल्ट पर 08 गाड़ियों का मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पर हुआ है...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 22 March 2021 07:32 PM
share Share
Follow Us on

पटना - गया रेलखंड में मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का शुरू हुआ अस्थायी अतिरिक्त ठहराव

जहानाबाद व पटना के बीच के ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को मिली सहूलियत

सभी हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव की हो रही है मांग

नेयाज़ीपुर में बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव कर जताया है विरोध

05 पैसेंजर ट्रेन पहले से रुक रही है जटडुमरी हॉल्ट पर

08 गाड़ियों का मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पर हुआ है ठहराव

18 हॉल्ट हैं पटना- गया रेल खंड के बीच

संजय कुमार पांडेय

जहानाबाद। निज प्रतिनिधि

दानापुर रेल मंडल का एक प्रमुख पटना - गया रेलखंड के जटडुमरी, मसौढ़ी कोर्ट और तिनेरी हॉल्ट पर अप और डाउन लाइन पर चल रही अब आठ मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का अस्थाई अतिरिक्त ठहराव शुरू हो गया है। रेलवे द्वारा यह आदेश दिया गया है कि मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों के समय सारणी में निर्धारित सभी पैसेंजर सेवाओं की पुनर्बहाली होने तक उक्त तीनों हॉल्ट पर अस्थाई अतिरिक्त ठहराव अगले आदेश तक होगया। जटडुमरी हॉल्ट पर अप और डाउन लाइन पर चार-चार पैसेंजर ट्रेनें अब रुक रही है। पहले पांच पैसेंजर ट्रेनें रुकती थी। इसके अलावा मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पर अप और डाउन लाइन पर नए सिरे से चार-चार ट्रेनें रुकने लगी है। तिनेरी हॉल्ट पर पहले से गया से पटना की ओर जाने वाली सिर्फ एक ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव था। अब इस हॉल्ट पर अप और डाउन लाइन की सात और स्पेशल मेमू सवारी गाड़ियों का ठहराव किया गया है।

बताया गया है कि जिन ट्रेनों का ठहराव उक्त तीनों हॉल्ट पर हो रहा है उसमें पटना की ओर से गया जाने वाली जीरो 03211, 03269, 03275 और, 03353 अप मेमू सवारी गाड़ी शामिल है। इसके अलावा गया से पटना जाने वाली 03212, 03264, 03270 और, 03276 डाउन सवारी गाड़ियों का ठहराव शुरू किया गया है। जहानाबाद रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार ने पूछे जाने पर इसकी पुष्टि की है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक के निर्देश पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव उक्त तीनों हॉल्ट पर किया गया है। कोरोना संकट के कारण ट्रेनों के बंद होने के बाद पटना - गया रेलखंड में यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। लंबे समय के बाद रेलवे ने कुछ पैसेंजर ट्रेनें संचालित की लेकिन हाल्टो पर उसका ठहराव नहीं था।

हॉल्ट पर दो बार हो चुकी है अप्रिय घटनाएं

पटना - गया रेलखंड के सभी हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव करने की मांग को लेकर दो बार अप्रिय घटनाएं हो चुकी है। एक घटना जहानाबाद और गया के बीच नेयाज़ीपुर हॉल्ट पर हुई थी, जहां असामाजिक तत्वों के गिरोह ने रेलवे के शेड को उखाड़कर ट्रैक पर रख दिया था जिस पर जनशताब्दी एक्सप्रेस गुजर गई थी। उस दौरान असामाजिक तत्वों ने उक्त ट्रेन पर पथराव भी किया था, जिसमें तीन रेलयात्री घायल हुए थे और इस संबंध में जहानाबाद आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। इसके बाद मई हॉल्ट के दक्षिणी आउटर सिग्नल पर लाल कपड़ा बदमाशों ने रखा था। गया से पटना की ओर आ रही एक पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को सिग्नल के पहले ही रोक दिया था। बाद में तहकीकात के बाद ट्रेन का संचालन किया गया था। जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी वहां जाकर मामले की तहकीकात की थी।

दिशा निर्देश का करना होगा पालन

रेलवे अधिकारी के अनुसार स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव जिन तीन हॉल्टों पर किया गया है। उसे यात्रा करने के लिए यात्रियों को कोविड-19 से बचाव एवं उससे रोकथाम के लिए जारी दिशा- निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। यदि निर्देशों का पालन करने में कोताही बरती गई तो पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्यापक लोगों ने जनहित के दृष्टिकोण से पटना -गया रेलखंड के सभी 18 हॉल्ट पर स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव करने की मांग एक बार फिर से की है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को सहूलियत मिल सके।

फोटो-22 मार्च जेहाना-05

कैप्शन-जहानाबाद के तिनेरी हॉल्ट पर रूकता पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते यात्री।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें