विवाहिता के साथ मारपीट के मामले में पति सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी
अरवल, निज संवाददाता।महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दिए गए आवेदन पर पति सहित 5 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अरवल, निज संवाददाता। जिले के किंजर में विभा कुमारी के साथ ससुराल वाले के द्वारा मारपीट एवं दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पीड़िता के द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष नीलमणि ने बताया कि विभा कुमारी के द्वारा लिखित रूप से आवेदन दिया गया है जिसमें कहा गया है कि पति, सास, ससुर, देवर ,ननद के द्वारा मिलकर लगातार मारपीट एवं दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया है। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दिए गए आवेदन पर पति सहित 5 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज के बाद पीड़िता को परेशान करने वाले सभी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।