असहाय एवं गरीबों को जिला पार्षद ने उपलब्ध कराए कंबल
जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सर्दी से गरीब असहाय लोगों को राहत देने के लिए जिला पार्षद सुशीला शर्मा 2010 से हर वर्ष कंबल वितरित करती हैं।
जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। रतनी भाग 2 की जिला पार्षद सुशीला शर्मा ने शनिवार को पतियामा में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें नारायणपुर पंचायत के सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरित कर सर्दी से राहत देने का प्रयास किया। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सर्दी से गरीब असहाय लोगों को राहत देने के लिए जिला पार्षद सुशीला शर्मा 2010 से हर वर्ष कंबल वितरित करती हैं। इस वर्ष भी शनिवार को उनके गांव मे कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पार्षद और वहां मौजूद पंचायत के मुखिया नवीन कुमार और गणमान्य नागरिकों ने पंचायत के सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरित किए। इस दौरान जिला पार्षद ने कहा कि जिला पार्षद बनने से कई वर्ष पूर्व से वह और उनकी बहू पूर्व जिला पार्षद रेखा शर्मा प्रति वर्ष सर्दी के मौसम में असहाय और मजबूर लोगों के लिए यह व्यवस्था करते आ रहे हैं। जो लगातार आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नू शर्मा, उपेंद्र शर्मा, उदय कुमार, राय बीरेंद्र, राहुल देव आदि उपस्थित थे। फोटो-28 दिसंबर जेहाना-13 कैप्शन-रतनी प्रखंड के पतियावां गांव में असहायों व गरीबों के बीच कंबल बांटते जिला परिषद सदस्य सुशीला शर्मा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।