District Council Meeting Discusses 15th Finance Commission Funds for Development Plans जिला परिषद की बैठक में पूरक योजनाएं लेने का निर्णय, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDistrict Council Meeting Discusses 15th Finance Commission Funds for Development Plans

जिला परिषद की बैठक में पूरक योजनाएं लेने का निर्णय

जहानाबाद,हिंदुस्तान प्रतिनिधि।उल्लेखनीय है कि 15 वें वित्त आयोग की राशि से वित्तीय वर्ष 2020-21 2021-22 2022-23, 2023-24 एवं 2024- 25 में कई ऐसी योजनाएं जिला परिषद की सामान्य बैठक में पारित की गई थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 27 Dec 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on
जिला परिषद की बैठक में पूरक योजनाएं लेने का निर्णय

जहानाबाद,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद के सभा कक्ष में जिला परिषद की विशेष बैठक अध्यक्ष रानी कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15 वें वित्त आयोग की राशि से पूरक योजनाओं के लेने पर विचार विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि 15 वें वित्त आयोग की राशि से वित्तीय वर्ष 2020-21 2021-22 2022-23, 2023-24 एवं 2024- 25 में कई ऐसी योजनाएं जिला परिषद की सामान्य बैठक में पारित की गई थी। जिसका क्रियान्वयन दूसरी एजेंसी से हो गया था। बैठक में निर्णय लिया गया कि वैसी योजनाओं के जगह पर समतुल्य राशि की दूसरी योजनाएं इस क्षेत्र में ली जाए। इसके लिए पार्षदों से अनुरोध किया गया कि वह शीघ्र अनुसंसित सूची उपलब्ध करा दें। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी धनंजय कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष संगीता सिंह, जिला अभियंता, सहायक अभियंता,अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अजय सिंह टुन्नु, आभा रानी, अभिषेक रंजन उर्फ सोनू यादव, अजीत मिस्त्री, सुधीर चौधरी सहित कई अन्य पार्षद एवं अभियंता उपस्थित थे। फोटो-27 दिसंबर जेहाना-17 कैप्शन-जिला बोर्ड की बैठक में उपस्थित जिप अध्यक्ष रानी कुमारी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी धनंजय कुमार व अन्य पार्षद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।