District Administration Prepares for Assembly Elections in Jehanabad चुनावी कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं-डीएम, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDistrict Administration Prepares for Assembly Elections in Jehanabad

चुनावी कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं-डीएम

जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। इसी कड़ी में मंगलवार को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारियों की समीक्षा को ले समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी सह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 16 Sep 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
चुनावी कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं-डीएम

जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अग्रिम रूप से बल दे रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारियों की समीक्षा को ले समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति पर बेहतर तरीके से अमल के लिए विचार विमर्श किया। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों को पूरी गंभीरता और पूर्व निर्धारित कार्य योजना के अनुरूप पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पादित किया जाए।

साथ ही काम के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि ईवीएम, कार्मिक, पोस्टल बैलेट, वाहन, नामांकन, मीडिया, व्यय अनुश्रवण एवं स्वीप कोषांग अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील हैं, इसलिए इनके संचालन में विशेष सावधानी और सतर्कता बरती जाए। साथ ही सभी कोषांग आपसी समन्वय बनाकर काम करें ताकि चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया व्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हो। -जिले में चुनाव के लिए बनाए गए हैं 26 कोषांग : जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देशानुसार जिले में 26 अलग-अलग कोषांग बनाए गए हैं। इनमें कार्मिक प्रबंधन, प्रशिक्षण, वाहन, सामग्री, कानून-व्यवस्था, नाम निर्देशन, आदर्श आचार संहिता, आईटी एवं संचार, साइबर सुरक्षा, स्वीप, ईवीएम/वीवीपैट, मीडिया और सोशल मीडिया, व्यय अनुश्रवण, पोस्टल बैलेट, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन, ऑब्जर्वर प्रबंधन, वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी, बज्रगृह, केंद्रीय बल, पीडब्ल्यूडी मतदाता सुविधा, कार्मिक कल्याण, एकल खिड़की, डीईएमपी एवं एएमएफ आदि शामिल हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित कोषांगों को बेहतर तरीके से काम के लिए उन्हें टास्क सौंपा। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्मिक प्रबंधन कोषांग कर्मियों की वास्तविक उपलब्धता का सटीक आकलन करे। प्रशिक्षण कोषांग छोटे-छोटे समूहों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करे। मीडिया कोषांग निर्वाचन संबंधी सूचनाओं को व्यवस्थित रूप से संकलित कर समय पर प्रचार-प्रसार करे। स्वीप कोषांग विशेषकर उन मतदान केंद्रों पर जागरूकता गतिविधियां चलाए, जहां पिछली बार मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है। साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर शीघ्र वहां सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। फोटो- 16 सितम्बर जेहाना- 17 कैप्शन- विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक करती डीएम अलंकृता पांडे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।