Cultural Evening Celebrated on Independence Day in Jehanabad with Awards for Schools and Artists सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCultural Evening Celebrated on Independence Day in Jehanabad with Awards for Schools and Artists

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति

जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बेहतर प्रस्तुती के लिए प्रथम पुरस्कार बचपन प्ले स्कूल, द्वितीय पुरस्कार दी विंग्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 16 Aug 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति

जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता स्वतंत्रता दिवस पर अब्दुलबारी नगर भवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बेहतर प्रस्तुती के लिए प्रथम पुरस्कार बचपन प्ले स्कूल, द्वितीय पुरस्कार दी विंग्स फाउंडेशन एवं एनबी किड्स (संयुक्त) एवं तृतीय पुरस्कार डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास, धरहरा एवं मानस पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप से मिला। वहीं राजकीय संपोषित विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके अलावा कविता श्रेणी में विशेष सम्मान अस्मिता कुमारी एवं अवधेश कुमार (सिपाही संख्या 456) को दिया गया। मंच का संचालन ललित शंकर द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय कुमार यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर विधायक के द्वारा उपस्थित आम जनमानस को नशामुक्त भारत अभियान से संबंधित शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे स्वयं, अपने परिवार, मित्र एवं समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें, क्योंकि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है। विधायक ने कहा कि नशामुक्त समाज ही सशक्त और विकसित राष्ट्र का आधार है, अत: हम सभी मिलकर अपने जिले को नशामुक्त बनाने के लिए दृढ़ निश्चय करें। समारोह में अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) विनय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चांदनी कुमारी, जिला ग्रामीण अभिकरण पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार मिश्रा, नगर परिषद निदेशक सुदर्शन कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) अमित कुमार, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा एवं पोषण पूनम कुमारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-छात्र एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। फोटो- 16 अगस्त जेहाना- 16 कैप्शन- टाउन हॉल में कलाकार को सम्मानित करते हैं विधायक सुदय यादव। फोटो- 16 अगस्त जेहाना- 17 कैप्शन- टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते स्कूली बच्चे। फोटो- 16 अगस्त जेहाना- 18 कैप्शन- टाउन हॉल में संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे। फोटो- 16 अगस्त जेहाना- 19 कैप्शन- टाउन हॉल में बच्चों को सम्मानित होते बच्चे। फोटो- 16 अगस्त जेहाना- 20 कैप्शन- शहर स्थित गांधी मैदान में उत्कृष्ट कार्य करने पर लोगों को सम्मानित करते प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी व डीएम अलंकृता पांडे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।