78 क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट, धंधेबाज समेत 20 गिरफ्तार
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। छापेमारी के क्रम में 78 क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट किया गया। पुलिस ने अंग्रेजी और महुआ शराब जप्त की।
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब का धंधा करने और पीने वालों के खिलाफ उत्पाद विभाग की पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान में शुक्रवार की देर रात तक 20 लोग पकड़े गए जिसमें चार व्यक्ति शराब का धंधा किया करते थे। 16 वैसे व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है जो नशे की हालत में थे। छापेमारी के क्रम में 78 क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट किया गया। पुलिस ने अंग्रेजी और महुआ शराब जप्त की। उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने शनिवार की शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काको, पाली, जहानाबाद नगर और घोसी थाना क्षेत्र के बाईस गांव व टोले में छापेमारी की गई थी। ड्रोन कैमरे से घोसी के शरमा- ढ़ोंगरा गांव और आस पास शराब बनाने का बड़ा अड्डा पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि सात हजार आठ सौ पचीस किलो जावा महुआ ड्रामों और जरकीनों में भरकर छिपाकर रखा गया था जिसे विनष्ट किया गया। इस दौरान 77 लीटर अंग्रेजी और महुआ शराब भी जप्त की गई। उन्होंने यह भी बताया कि उत्पाद कोर्ट में जुर्माने की 39 हजार राशि जमा करने के बाद शराब के नशे में पाए गए 13 लोग मुक्त किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।