Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादCommunity Health Center Hosts ASHA Day Program Focused on Maternal Care and TB Prevention

टीबी की रोकथाम के लिए जन जागरूकता बढ़ाने और घर-घर सर्वे करने का निर्देश

हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा दिवस कार्यक्रम का आयोजन, यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, डॉक्टर चंद्रशेखर प्रकाश की देखरेख में आयोजित हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 15 Oct 2024 04:12 PM
share Share

हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुलासगंज, निज संवाददाता। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आशा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, डॉक्टर चंद्रशेखर प्रकाश की देखरेख में आयोजित हुआ। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं के सर्वे रजिस्टर की गहन जांच की गई, जिसमें पाई गई कुछ कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) करने और सभी प्रसव को संस्थागत कराने पर जोर दिया गया। उच्च जोखिम वाली माताओं की समुचित देखभाल करते हुए उन्हें सदर अस्पताल में प्रसव कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, टीबी (तपेदिक) की रोकथाम के लिए जन जागरूकता बढ़ाने और घर-घर सर्वे करने का निर्देश दिया गया। टीबी मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध कराने और एमडीआर मरीजों की 15 दिनों के भीतर स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इस बैठक में बीपीएम विनोद शर्मा समेत अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें