एएनआर एजुकेशनल ग्रुप की सभी शाखाओं में मनाया गया क्रिसमस डे और तुलसी पूजन समारोह
जहानाबाद, निज संवाददाता। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के चेयरमैन संतोष शर्मा ने कहा कि क्रिसमस डे ईसा मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

जहानाबाद, निज संवाददाता। एएनआर एजुकेशनल ग्रुप की सभी शाखाओं में मंगलवार को क्रिसमस डे और तुलसी पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर, एएनआर पब्लिक स्कूल हाजीपुर जहानाबाद, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल शकूराबाद एवं निरंजना ज्ञान निकेतन जहानाबाद में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर क्रिसमस के महत्व और तुलसी के औषधीय गुणों के बारे में चर्चा की। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के चेयरमैन संतोष शर्मा ने कहा कि क्रिसमस डे ईसा मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह दिन प्रेम, करुणा और सद्भावना का प्रतीक है। इस दिन लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं और एक दूसरे को उपहार देते हैं। इसके साथ ही, तुलसी पूजन भी एक महत्वपूर्ण आयोजन था। तुलसी एक पवित्र पौधा है जो हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है। इसके औषधीय गुणों के कारण यह कई बीमारियों के इलाज में उपयोगी होता है। छात्रों को तुलसी के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को हमारी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जागरूक करना था। साथ ही, उन्हें प्रेम, करुणा और सद्भावना के महत्व के बारे में भी बताया गया। फोटो-24 दिसंबर जेहाना-03 कैप्शन-शहर के एएनआर एजुकेशनल स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस पर शांता क्लोज की वेश में खुशी मनाते बच्चे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।