Christmas Celebration at Delhi Public School in Arwal with Enthusiastic Students and Joyful Performances डीपीएस स्कूल में शांताक्लोज के रुप में दिखे बच्चे, बंटी मिठाईयां, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsChristmas Celebration at Delhi Public School in Arwal with Enthusiastic Students and Joyful Performances

डीपीएस स्कूल में शांताक्लोज के रुप में दिखे बच्चे, बंटी मिठाईयां

अरवल, निज संवाददाता।कार्यक्रम की शुरुआत किए और स्कूल निर्देशक धर्मेंद्र कुमार अभिभावकों व गणमान्य लोगों ने इस अनोखे पल का आनंद लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 24 Dec 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on
डीपीएस स्कूल में शांताक्लोज के रुप में दिखे बच्चे, बंटी मिठाईयां

अरवल, निज संवाददाता। अरवल स्थित बैदराबाद दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्रिसमस पर्व को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में बेहद उत्साह, जोश और उल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत किए और स्कूल निर्देशक धर्मेंद्र कुमार अभिभावकों व गणमान्य लोगों ने इस अनोखे पल का आनंद लिया। छात्रों ने 'जिंगल बेल्स' पर नृत्य किया और जब सांता क्लॉज ने मंच पर प्रवेश किया तब अभिभावक ने ताली बजाते हुए इसका आनंद लिया, तो दूसरी तरफ़ क्रिसमस कैरल सॉन्ग, 'जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे' और 'वी विश यू अ मैरी क्रिसमस एंड ए हैप्पी न्यू ईयर' आदि गीत के साथ गानों का मधुर गीत गाकर समा बांध दिया। समारोह में खेलों में सर्वश्रेष्ठ व उम्दा प्रदर्शन के लिए छात्रों और अभिभावकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को समापन किया गया। इस कार्यक्रम का स्वरूप देने वाली शिक्षिका अलीशा एवं अमीषा ने बेहतर तरीके से किया। इस कार्यक्रम में शामिल दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैनेजर हरिवंश ,गुड्डू कुमार, सौरभ कुमार, रवि कुमार, प्रीति कुमारी, रिंकी कुमारी, उर्मिला कुमारी, फिरोज इशरत, सलोनी सोनम आदि बच्चे उपस्थित थे। फोटो-24 दिसंबर अरवल-11 कैप्शन-अरवल के बैदराबाद स्थित डीपीएस स्कूल में क्रिसमस पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चे व शिक्षक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।