चौकीदारी परेड में चौकीदारों को चौकस रहने का दिया गया निर्देश
मेहंदिया, एक संवाददाता।उन्होंने यह भी बताया कि सभी चौकीदारों को फरार वारंटी की गिरफ्तारी, अवैध बालू निकासी, अवैध शराब सहित असामाजिक कार्यों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।

मेहंदिया, एक संवाददाता। परासी थाना परिसर में रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनवर अली ने की। अनवर अली ने बताया कि रविवार को चौकीदारी परेड में सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चौकस रहने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सभी चौकीदारों को फरार वारंटी की गिरफ्तारी, अवैध बालू निकासी, अवैध शराब सहित असामाजिक कार्यों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि चौकीदारों से क्षेत्र का लगातार हाल-चाल लिया जाता है और उनके रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाती है। इस मौके पर चौकीदारी परेड़ में थाने क्षेत्र के सभी चौकीदार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।