Businessman Arjun Kumar Catches Minors Stealing CCTV Cameras and Bulbs सीसीटीवी कैमरा के साथ दो नाबालिग पुलिस हिरासत में, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBusinessman Arjun Kumar Catches Minors Stealing CCTV Cameras and Bulbs

सीसीटीवी कैमरा के साथ दो नाबालिग पुलिस हिरासत में

करपी, निज संवाददाता।चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी कैमरा में दोनों नाबालिक की तस्वीर आ गई थी। जिसे देखकर गैस दुकानदार के द्वारा पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 26 Dec 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी कैमरा के साथ दो नाबालिग पुलिस हिरासत में

करपी, निज संवाददाता। करपी बाजार निवासी व्यवसायी अर्जुन कुमार ने दो नाबालिक को पड़कर पुलिस को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन गैस दुकान से सीसीटीवी कैमरा तथा एक बड़ा बल्ब चुराकर दोनों नाबालिक लड़का ले गया था। चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी कैमरा में दोनों नाबालिक की तस्वीर आ गई थी। जिसे देखकर गैस दुकानदार के द्वारा पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। सूचना मिलते ही गैस दुकानदार अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दोनों को पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि छापेमारी में हंसराज बाग निवासी नाबालिक के घर से तीन सीसीटीवी कैमरा बरामद कर लिया गया है। एक नाबालिक लड़का हंसराज बाग का निवासी है जबकि दूसरा नाबालिक लड़का बाजितपुर मेला का निवासी है। दोनों को जुवेनाइल कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।