अतिक्रमण हटाने के लिए जमीनों को किया गया है चिन्हित
प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक , जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र पांडेय एवं संचालन प्रभारी बीडीओ स्वाती कुमारी ने किया।

प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी स्थित ग्राम कमप्लेक्स भवन में मंगलवार को प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र पांडेय एवं संचालन प्रभारी बीडीओ स्वाती कुमारी ने किया। आयोजित बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच परिचय प्राप्त किया गया। बाद में सदस्यों ने प्रखंड में चल रहे सभी योजनाओं की जानकारी साझा करने की बात कही। बैठक में घोसी बाजार में अतिक्रमण को हटाने की बात कही गयी। अंचलाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी ने कहा कि जिला परिषद समेत अन्य जमीनों को चिन्हित किया जा रहा है और उसके बाद अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि पहली बैठक होने के कारण सभी विषय पर प्रारंभिक चर्चा हुई। अगली बैठक से सभी बिंदुओं पर विशेष चर्चा होने की उम्मीद है। आयोजित बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी स्मिता कुमारी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, पीओ कुंदन कुमार,एमओ ओम प्रकाश अमरीश पुरी, सदस्य उदय शर्मा,निकेश कुमार, संतोष शर्मा, नवी शेर आलम, विरेन्द्र कुशवाहा समेत कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।