स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ की हुई बैठक
करपी, निज संवाददाता। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालिक से हटकर पूर्णकालिक किया जाए।

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सरोज कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालिक से हटकर पूर्णकालिक किया जाए। इसके साथ-साथ इन्हें संविदा कर्मी माना जाए ।सेवाकाल बिना शर्त्त 60 वर्ष किया जाए तथा सभी लंबित मानदेय का भुगतान किया जाए। स्वच्छता पर्यवेक्षक का मानदेय 20000 रुपए तथा स्वच्छता कर्मी का मानदेय 10000 किया जाए। इसके अतिरिक्त कार्य अवधि में मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ उस परिवार के सदस्य को देते हुए उसे उसी पद पर चयन किया जाए।
ईपीएफ लागू किया जाए और कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य के लिए अतिरिक्त भत्ता दिया जाए। विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में प्रति नियुक्ति पर पर रोक लगाई जाए। वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा ।इस मौके पर 8 सुत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को डाक के द्वारा भेजा गया। फोटो- 16 सितम्बर अरवल- 10 कैप्शन- करपी में बैठक करते स्वच्छताकर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




