
इस बार जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे युवक
संक्षेप: अरवल के विधायक महानंद सिंह ने एनडीए सरकार पर युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा की मांग को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार के दमन का विरोध करते हुए बिहार के युवा मजबूती से खड़े होंगे और इस...
अरवल, निज संवाददाता। भाकपा-माले अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार का मुख्य काम रोजगार और शिक्षा की मांग कर रहे युवाओं पर लाठियां चलवाना और उन्हें पुलिस के डंडों से पिटवाना रह गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जितना ज्यादा युवाओं पर दमन करेगी, बिहार के युवा उतनी ही मजबूती से मुकाबला करेंगे, और इस बार इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। ज्ञात हो कि पदों में वृद्धि की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों एवं विशेष संविदा कर्मियों पर जिस क्रूरता से लाठीचार्ज किया गया, वह अत्यंत निंदनीय और अमानवीय है। बिहार में शायद ही कोई ऐसी प्रतियोगी परीक्षा होती हो, जिसमें लाठीचार्ज या गोलीकांड न हुआ हो।

यह दर्शाता है कि सरकार युवाओं की समस्याओं का समाधान नहीं, बल्कि दमन चाहती है। भाकपा-माले ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




