Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBihar MLA Criticizes NDA Government for Police Brutality Against Youth Demanding Jobs and Education
इस बार जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे युवक

इस बार जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे युवक

संक्षेप: अरवल के विधायक महानंद सिंह ने एनडीए सरकार पर युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा की मांग को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार के दमन का विरोध करते हुए बिहार के युवा मजबूती से खड़े होंगे और इस...

Thu, 11 Sep 2025 10:33 PMNewswrap हिन्दुस्तान, जहानाबाद
share Share
Follow Us on

अरवल, निज संवाददाता। भाकपा-माले अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार का मुख्य काम रोजगार और शिक्षा की मांग कर रहे युवाओं पर लाठियां चलवाना और उन्हें पुलिस के डंडों से पिटवाना रह गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जितना ज्यादा युवाओं पर दमन करेगी, बिहार के युवा उतनी ही मजबूती से मुकाबला करेंगे, और इस बार इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। ज्ञात हो कि पदों में वृद्धि की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों एवं विशेष संविदा कर्मियों पर जिस क्रूरता से लाठीचार्ज किया गया, वह अत्यंत निंदनीय और अमानवीय है। बिहार में शायद ही कोई ऐसी प्रतियोगी परीक्षा होती हो, जिसमें लाठीचार्ज या गोलीकांड न हुआ हो।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

यह दर्शाता है कि सरकार युवाओं की समस्याओं का समाधान नहीं, बल्कि दमन चाहती है। भाकपा-माले ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।