निर्माण मजदूर यूनियन 7 को श्रम अधीक्षक के समक्ष करेगा विशाल प्रदर्शन
जहानाबाद, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि बिचौलियों के माध्यम से गैर मजदूरों का निबंधन धड़ल्ले से किया जा रहा है।

जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार राज निर्माण मजदूर यूनियन जिला शाखा में सुरेंद्र बिंद की अध्यक्षता में जिला कमेटी की बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रम अधीक्षक कार्यालय में मजदूरों के निबंधन ना के बराबर है। उन्होंने कहा कि बिचौलियों के माध्यम से गैर मजदूरों का निबंधन धड़ल्ले से किया जा रहा है। श्रम कार्यालय में अफसरशाही राज कायम हो गया है। मजदूरों के पैसों लूट हो रही है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला सचिव शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि इसको लेकर 7 जनवरी को श्रम अधीक्षक जहानाबाद के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में पर्यवेक्षक बतौर माले जिला सचिव कामरेड रामाधार सिंह, सिद्धनाथ बिंद, सुरेंद्र बिंद, रविन्द्र पासवान, जितेंद्र कुमार, मीना देवी, जुगल किशोर, कलादेवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।