Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsArt and Essay Competition on Suicide Prevention Held at Bal Vidya Mandir
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता

संक्षेप: जहानाबाद, निज संवाददाता।यह विशेष जागरूकता अभियान 10 सितम्बर से 16 सितम्बर तक विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से निरंतर आयोजित किया जा रहा है।

Mon, 15 Sep 2025 10:27 PMNewswrap हिन्दुस्तान, जहानाबाद
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, निज संवाददाता। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अंतर्गत ''चेंज दी नरेटिव ऑन सुसाइड ” थीम पर बाल विद्या मंदिर में सोमवार को पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह विशेष जागरूकता अभियान 10 सितम्बर से 16 सितम्बर तक विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने आत्महत्या रोकथाम जैसे गंभीर विषय को अपनी रचनात्मकता से जीवंत किया। पेंटिंग में बच्चों ने जीवन को रंगों से सजाते हुए यह संदेश दिया कि हर कठिनाई का हल संभव है और जीवन सबसे मूल्यवान है। वहीं निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने तर्कपूर्ण विचारों के माध्यम से आत्महत्या जैसी सामाजिक समस्या पर प्रकाश डाला और इसके निराकरण के उपाय प्रस्तुत किए।

इस मौ के पर विद्यालय के चेयरमैन अक्षय कुमार ने कहा कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि समाज और परिवार के लिए पीड़ा का कारण बनती है। आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी मिलकर ऐसी सोच विकसित करें, जिससे निराशा की जगह आशा का वातावरण बने। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आत्महत्या रोकथाम के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने का संकल्प लिया। फोटो- 15 सितम्बर जेहाना- 27 कैप्शन- शहर स्थित बाल विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में पेटिंग बनातीं छात्राएं।