बाजितपुर में असामाजिक तत्वों ने टेंट गोदाम में लगाई आग, लाखों का नुकसान
घोसी, निज संवाददाता इस सिलसिले में टेंट दुकानदार सतीश कुमार का बताना है कि वह डेकोरेशन का काम करता था और अपना सारा समान बाजितपुर स्थित गोदाम में रखा था

घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात लोगों ने एक टेंट गोदाम में आग लगा दी जिसके कारण टेंट दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। इस सिलसिले में टेंट दुकानदार सतीश कुमार का बताना है कि वह डेकोरेशन का काम करता था और अपना सारा समान बाजितपुर स्थित गोदाम में रखा था जिसे असामाजिक तत्वों ने बुधवार के देर रात आग लगाकर जला दिया। इस बाबत पीड़ित दुकानदार के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है। घटना को लेकर पीड़ित का बताना है कि दुकान में किसी प्रकार का ज्वलनशील एवं बिजली का प्रयोग नहीं था ऐसे में पूरे गोदाम में आग लगना इस बात को दर्शाता है के बंद दरवाजे के अंदर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर आग लगाया गया है ताकि उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।