एनुअल स्पोर्ट्स मीट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत
तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट को लेकर छात्रों में दिखा उत्साह , स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पल्लवन स्कूल के खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का रविवार को समापन हो गया ।

तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट को लेकर छात्रों में दिखा उत्साह खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल ,शॉट पुट, बैडमिंटन, खो खो का हुआ आयोजन जहानाबाद, निज संवाददाता। स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पल्लवन स्कूल के खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का रविवार को समापन हो गया । समापन के बाद खिलाड़ियों को उनके खेल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर पीपी शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डॉ अभिराम सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स अंडर 17, अंडर 15,अंडर 14, टीमों ने 100 मीटर दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल ,शॉट पुट, बैडमिंटन, खो खो के साथ ही क्रिकेट का भी आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को आकाश हाउस ,पृथ्वी हाउस एवं अग्नि हाउस में बांटा गया था । अग्नि हाउस के खिलाड़ियों ने अपने खेल से वे सभी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर रहे जबकि पृथ्वी द्वितीय एवं अग्नि हाउस तृतीय स्थान पाने में कामयाब रहे। अंडर 17 खो खो में आकाश हाउस ने बाजी मारी जिसमें अनन्या चौरसिया, अनुपमा,स्वाति राज ने प्रमुख योगदान दिया । वहीं अंडर 17 छात्र कबड्डी में फाइनल में अग्नि हाउस ने पृथ्वी हाउस को हराया जबकि अंडर 17 गर्ल्स में आकाश हाउस ने त्रिशूल हाउस को हराया । उक्त मौके पर नेशनल लेवल पर खेलने वाले सिमरन शिखा, आस्था कुमारी, पलक शर्मा, सुहानी कुमारी ,मुस्कान कुमारी, रिया कुमारी , अनन्या कुमारी, अलीशा कुमारी के साथ हीं क्लस्टर लेवल में इस विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहित कुमार , अभिनीत रंजन , सुहानी कुमारी आदि को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । फोटो- 29 दिसंबर जेहाना-16 कैप्शन-शहर स्थित प्रतिभा पल्लवन स्कूल में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को कप देकर सम्मानित करते स्कूल के चेयरमैन डॉ. अभिराम शर्मा व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।