Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAngry Farmers Protest as Powerful Locals Block Water Drainage in Bihar
दबंगई के कारण कई एकड़ फसल डूबा

दबंगई के कारण कई एकड़ फसल डूबा

संक्षेप: काजी बिगहा के दबंग लोगों ने कलवट को किया बंद, तलकई और नवादा गांव के बधार में फसल डूबने से आक्रोशित हैं ग्रामीण

Tue, 29 July 2025 10:03 PMNewswrap हिन्दुस्तान, जहानाबाद
share Share
Follow Us on

काजी बिगहा के दबंग लोगों ने कलवट को किया बंद तलकई और नवादा गांव के बधार में फसल डूबने से आक्रोशित हैं ग्रामीण मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के बेला विरा पंचायत के अंतर्गत तिलकई और नवादा गांव के कई एकड़ खेत में पानी भर गया है। जिससे धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि बधार से पानी निकासी का एक मात्र साधन हडैल रोड से कलभट था। जिसे काजी बिगहा के कुछ दबंग लोगों के द्वारा बंद कर दिया गया है। जिसे पानी की निकासी पूरी तरह बंद हो गया है। खेतों में पानी भर गया है जिससे धान की फसल पूरी तरह गल चुकी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों के किनारे लगे आम, सागवान आदि के पौधे भी सूख रहे है। इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा विशुनगंज थाना एवं सीओ मखदुमपुर को आवेदन देकर सूचना दी गई है। पंचायत के सरपंच शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पानी रोकने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।