
दबंगई के कारण कई एकड़ फसल डूबा
संक्षेप: काजी बिगहा के दबंग लोगों ने कलवट को किया बंद, तलकई और नवादा गांव के बधार में फसल डूबने से आक्रोशित हैं ग्रामीण
काजी बिगहा के दबंग लोगों ने कलवट को किया बंद तलकई और नवादा गांव के बधार में फसल डूबने से आक्रोशित हैं ग्रामीण मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के बेला विरा पंचायत के अंतर्गत तिलकई और नवादा गांव के कई एकड़ खेत में पानी भर गया है। जिससे धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि बधार से पानी निकासी का एक मात्र साधन हडैल रोड से कलभट था। जिसे काजी बिगहा के कुछ दबंग लोगों के द्वारा बंद कर दिया गया है। जिसे पानी की निकासी पूरी तरह बंद हो गया है। खेतों में पानी भर गया है जिससे धान की फसल पूरी तरह गल चुकी है।

इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों के किनारे लगे आम, सागवान आदि के पौधे भी सूख रहे है। इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा विशुनगंज थाना एवं सीओ मखदुमपुर को आवेदन देकर सूचना दी गई है। पंचायत के सरपंच शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पानी रोकने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




