Action Recommended Against Ghosi BDO for Termination of Teachers with Fake Certificates तीन फर्जी शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने का निर्देश, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAction Recommended Against Ghosi BDO for Termination of Teachers with Fake Certificates

तीन फर्जी शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने का निर्देश

घोसी के बीडीओ पर कार्रवाई की अनुशंसा , फर्जी कागजात के आधार पर घोसी प्रखंड के तीन विद्यालयों में पदस्थापित तीन शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त की जाएगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 30 Dec 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on
तीन फर्जी शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने का निर्देश

घोसी के बीडीओ पर कार्रवाई की अनुशंसा डीडीसी ने इस मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दी जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। फर्जी कागजात के आधार पर घोसी प्रखंड के तीन विद्यालयों में पदस्थापित तीन शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त की जाएगी। डीडीसी धनंजय कुमार ने इस संबंध में घोसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई को यथाशीघ्र नियोजन रद्द करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने घोसी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर में पदस्थापित बबीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर में पदस्थापित ममता कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर में पदस्थापित पल्लवी कुमारी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने की सूचना देते हुए इन लोगों की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया था। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने डीडीसी को मामले की सूचना दी थी। डीडीसी ने उपरोक्त तीनों शिक्षिकाओं का नियोजन यथा शीघ्र रद्द करते हुए प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया है। डीडीसी ने मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने घोसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त से की है। जिलाधिकारी को भेजी गई अनुशंसा में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि मध्य विद्यालय कोरमा में पदस्थापित अप्रशिक्षित शिक्षक अरविंद चौधरी की सेवा समाप्त करने के लिए दिए गए विभागीय निर्देश की अवहेलना की गई है। जबकि जिला के कई अन्य अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा संबंधित शिक्षक नियोजन इकाइयों के द्वारा समाप्त कर दी गई है। समरूप मामले में दो तरह के निर्णय परिलक्षित हो गए हैं जिससे कार्रवाई करने में विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।