Action Against Unregistered Nursing Homes in Arwal 29 Under Scrutiny बिना निबंधन के चल रहे 29 नर्सिंग होम से किया जवाब तलब, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAction Against Unregistered Nursing Homes in Arwal 29 Under Scrutiny

बिना निबंधन के चल रहे 29 नर्सिंग होम से किया जवाब तलब

स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहा तो ऐसे नर्सिंग होम को स्थाई रूप से बंद करने के लिए होगी कार्रवाई, जिले में बिना निबंधन के नर्सिंग होम संचालन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 11 Sep 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
बिना निबंधन के चल रहे 29 नर्सिंग होम से किया जवाब तलब

स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहा तो ऐसे नर्सिंग होम को स्थाई रूप से बंद करने के लिए होगी कार्रवाई संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से जांच कराई, फिर लिया ऐक्शन अरवल, निज संवाददाता। जिले में बिना निबंधन के नर्सिंग होम संचालन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने लगातार संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से जांच कराई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन के द्वारा जिले मे बिना निबंधन नर्सिंग होम क्लीनिक चलाने वाले 29 नर्सिंग होम संचालकों से स्पष्टीकरण किया गया है। सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने बताया कि जिले में 29 नर्सिंग होम और क्लीनिक बिना निबंधन के संचालित है।

वैसे सभी नर्सिंग होम क्लीनिक से स्पष्टीकरण की गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि बिना निबंधन के नर्सिंग होम चलाने वाले संचालकों से स्पष्टीकरण संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय में अगर नर्सिंग होम संचालक अपना स्पष्टीकरण नहीं देंगे तो पुन: एक बार समारपत्र जारी किया जाएगा। समारपत्र जारी करने के बाद भी स्पष्टीकरण नहीं आया तो जिले में बिना निबंधन के संचालित 29 नर्सिंग होम को स्थाई रूप से बंद करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन के इस कार्रवाई के बाद जिले में बिना निबंध के संचालित सभी नर्सिंग होम क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। सिविल सर्जन ने बताया कि बिना निबंधन के एक भी नर्सिंग होम क्लीनिक नहीं चलने दी जाएगी। इसके लिए सभी को चिन्हित कर लिया गया है। स्पष्टीकरण आने के बाद सभी नर्सिंग होम को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। इनसे किया गया है स्पष्टीकरण बुद्ध नर्सिंग होम, केयर इमरजेंसी हॉस्पिटल, भार्गव हॉस्पिटल, कुमार हेल्थ अस्पताल, नेत्र आई क्लिनिक, हरेंद्र कुमार वर्मा हॉस्पिटल कलेर, सोनू नर्सिंग होम, बसंत क्लिनिक, मा हॉस्पिटल, प्रियांशु सेवा सदन, मां शारदा हॉस्पिटल, उषा कुमारी नारायणी पाटलिपुत्र हॉस्पिटल, गंगाजल हॉस्पिटल, विराट अस्पताल, प्रीति वर्मा सेवा सदन, श्री राम हॉस्पिटल, शैलेश कुमार अस्पताल, काव्य हॉस्पिटल, आकांक्षा हॉस्पिटल, आरके नर्सिंग होम, मां गायत्री सेवा सदन, बुद्धा हॉस्पिटल। मगध इमरजेंसी हॉस्पिटल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।