14 केन्द्रों पर 450 लोगों को दिया गया टीका-पेज पांच के लिए
अरवल। निज प्रतिनिधि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विद्याभूषण ने बताया कि कई पुलिसकर्मी एवं सिविल कर्मी को प्रथम एवम दूसरे डोज दिए गए हैं...

अरवल। निज प्रतिनिधि
सदर अस्पताल में अवस्थित एएनएम गर्ल्स स्कूल एवं सभी 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 14टीकाकरण केंद्र मिलाकर414सीनियर सिटीजन सहित 450लोगों को कोविड-19 से बचाव को लेकर प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन दिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ
विद्याभूषण ने बताया कि कई पुलिसकर्मी एवं सिविल कर्मी को प्रथम एवम दूसरे डोज दिए गए हैं ।उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष उम्र वाले को सदर अस्पताल में 40 कोतथा 60 से अधिक उम्र के18को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवलमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 44तथा60 से अधिक उम्र वालेको 27को बंसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद् में 45 वर्ष उम्र के02तथा60 वर्ष से अधिक उम्र के 15कलेर में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 36को 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 73को करपी में45 वर्ष से अधिक उम्र के 71तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 73एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में 45 वर्ष से ऊपर के 28को तथा 60वर्ष से अधिक उम्र वाले 38व्यक्ति को पहला एवम दूसरा डोज़ का वैक्सीन दिया गया है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर को पहला दूसरा डोज मिलाकर33 एवं हेल्थ केयर वर्कर को पहला एवं दूसरा डोज मिलाकर 03को टीका दिया गया।
