ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादपेट्रोल पंप पर धावा बोल लूट लिए 30 हजार रुपये (पेज तीन के लिए)

पेट्रोल पंप पर धावा बोल लूट लिए 30 हजार रुपये (पेज तीन के लिए)

शहर स्थित एक पेट्रोल पंप पर शनिवार की अहले सुबह अपराधियों ने धावा बोला और नोजलमैन से बिक्री के 30 हजार रुपये लूट...

पेट्रोल पंप पर धावा बोल लूट लिए 30 हजार रुपये (पेज तीन के लिए)
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादSat, 31 Jul 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बाइक सवार पकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखा पंप के नोजलमैन से लूटी रकम

बोलेरो में भराया चार हजार का पेट्रोल और इसी दौरान दिया लूट की घटना को अंजाम

अरवल। निज संवाददाता

शहर स्थित एक पेट्रोल पंप पर शनिवार की अहले सुबह अपराधियों ने धावा बोला और नोजलमैन से बिक्री के 30 हजार रुपये लूट लिए। अपराधियों ने उसका मोबाइल भी ले लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक और बोलेरो पर सवार हो निकल भागे। घटना सुबह पांच बजे की है। बताया गया है कि एनएच 139 स्थित हरि पेट्रोल पंप पर सुबह में तीन नकाबपोश अपराधी एक बाइक और बोलेरो पर सवार होकर पहुंचे। बाइक पर सवार एक अपराधी पंप के सामने रोड पर ही खड़ा रहा। बोलेरो लेकर दो लूटेरे पंप पर पहुंचे। उन्होंने नोजलमैन सोनू कुमार को पेट्रोल भरने को कहा। वाहन में चार हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया और इसी दौरान अपराधियों ने हथियार भिड़ा दिया तथा नोजलमैन के बैग में रखे रुपये तथा मोबाइल लूट चंपत हो गए। बाद में पंप कर्मी ने पूरे मामले की सूचना पुलिस और पंप संचालक को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने नोजलमैन से पूरे मामले की जानकारी ली और अपराधियों का हुलिया पूछा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है और पुलिस इसके सहारे अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। घटना को लेकर सदर थाने में नोजलमैन द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर, शहर के रिहायशी इलाके में लूट की घटना से बाजार के लोग दहशत में हैं। व्यवसाई वर्ग का कहना है कि नगर थाने की पुलिस की कार्यशैली अच्छी नहीं रहने के कारण लूट की घटना घटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें