युवती को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करने के मामले में प्राथमिकी
रतनी, निज संवाददाता उसने यह भी उल्लेख किया है कि उक्त युवक मुझे तीन-चार महीना से परेशान कर रहा है और धमकी दे रहा है कि हमसे बात किया करो नहीं तो न तो पढ़ने लायक छोड़ेंगे, नहीं पढ़ाने लायक, उसने बाजार...

रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश करने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में उक्त युवती ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि जब में शनिवार बच्चों को पढ़ाकर बजे करीब ढाई बजे घर आ रही थी तब गांव के ही अमरकांत कुमार मोटरसाइकिल लेकर रोड पर आ गया और मुझे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश करने लगा। उसने यह भी उल्लेख किया है कि उक्त युवक मुझे तीन-चार महीना से परेशान कर रहा है और धमकी दे रहा है कि हमसे बात किया करो नहीं तो न तो पढ़ने लायक छोड़ेंगे, नहीं पढ़ाने लायक, उसने बाजार में मेरा मोबाईल फोन छीन लिया है और मेरे ही फोन से मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों को गलत- गलत मैसेज भेज रहा है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।