Hindi Newsबिहार न्यूज़ips kamya mishra will teach children after resign

पुलिस सेवा छोड़ने के बाद एक और बड़ा काम, काम्या मिश्रा ने बताया क्या है आगे का प्लान

युवा पुलिस अधिकारी काम्या ने बताया कि अब वह पूरी तरह ओडिशा में ही रहेंगी। पिता के कारोबार को देखने के साथ ही वंचित बच्चों की पढ़ाई को लेकर बड़े स्तर पर पहल करेंगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 12:29 AM
हमें फॉलो करें

दरभंगा ग्रामीण एसपी आईपीएस काम्या मिश्रा ने कहा है कि पुलिस सेवा छोड़ने के बाद वह जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के अपने पुराने सपने को पूरा करने की दिशा में काम करेंगी। काम्या ने मंगलवार को हिन्दुस्तान को बताया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और इसके स्वीकृत होने तक वे अवकाश पर जाएंगी।

उधर, दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि काम्या का इस्तीफा अभी मुख्यालय से स्वीकृत नहीं हुआ है। इस संबंध में मुख्यालय की ओर से फिलहाल कोई सूचना नहीं आई है। इस बीच, काम्या मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित जिले की क्राइम मीटिंग में मौजूद रहीं। युवा पुलिस अधिकारी काम्या ने बताया कि अब वह पूरी तरह ओडिशा में ही रहेंगी। पिता के कारोबार को देखने के साथ ही वंचित बच्चों की पढ़ाई को लेकर बड़े स्तर पर पहल करेंगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा लोगों की बेहतरी का अच्छा माध्यम है, लेकिन अन्य तरीकों से भी समाज के लिए कार्य किया जा सकता है। आज भी समाज के बड़े हिस्से को बेहतर शिक्षा की आवश्यकता है। मैं इसमें अपना योगदान देना चाहती हूं। काम्या ने बताया कि उन्हें यह निर्णय लेने में काफी कठिनाई हुई। उनका मन पुलिस विभाग में लग गया था। अपने सपने और परिवार की विरासत संभालने के लिए यह कठोर निर्णय लेना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें