inspector demands two kg garlic from a father who went police station for his missing son दारोगा ने मांगा 2 किलो लहसुन और 500 रुपया, लापता बेटे की शिकायत लेकर थाने पहुंचे पिता का आरोप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़inspector demands two kg garlic from a father who went police station for his missing son

दारोगा ने मांगा 2 किलो लहसुन और 500 रुपया, लापता बेटे की शिकायत लेकर थाने पहुंचे पिता का आरोप

  • लापता बेटे केलाचार पिता योगेंद्र भगत ने अब आरोप लगाया कि जब भी थाने पर जाता हूं, तो पुलिस पदाधिकारी डांट कर भगा देते हैं। थाने के दरोगा के द्वारा कहा गया कि दो किलो लहसुन और 500 रुपए लेकर आओ, तभी मामले में कार्रवाई की जाएगी

Nishant Nandan हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
दारोगा ने मांगा 2 किलो लहसुन और 500 रुपया, लापता बेटे की शिकायत लेकर थाने पहुंचे पिता का आरोप

बिहार पुलिस अपने अलग-अलग कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। पिछले कुछ दिनों से विभिन्न जिलों में खाकी पर हमले की खबरें भी काफी आ रही थीं और इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठ रहे थे। अब मुजफ्फरपुर जिले में खाकी को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल यहां एक पिता ने आरोप लगाया है कि जब वो अपने लापता बेटे की फरियाद लेकर थाने में गए तो दारोगा ने उनसे 2 किलो लहसुन की डिमांड कर दी।

दरअसल जिले में मीनापुर थाना क्षेत्र के पिपराहां गांव से पांच दिसंबर 2022 से लापता युवक अजीत कुमार का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवक की बरामदगी के लिए परिजन लगातार थाने का चक्कर लगाकर थक गए हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में 166 सिटी बस, महिलाओं और छात्रों को रियायत, इस ऐप से बना सकते हैं पास
ये भी पढ़ें:बिहार में बाढ़ राहत शिविर के बिल में फर्जीवाड़ा, खानपान और पंडाल में गड़बड़ी

अब लाचार पिता योगेंद्र भगत ने आरोप लगाया कि जब भी थाने पर जाता हूं, तो पुलिस पदाधिकारी डांट कर भगा देते हैं। थाने के दरोगा के द्वारा कहा गया कि दो किलो लहसुन और 500 रुपए लेकर आओ, तभी मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित योगेंद्र भगत ने अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से बिहार मानवाधिकार आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की हैं।

ये भी पढ़ें:डॉ. सुरभि हत्याकांड: CCTV में नहीं दिखा संदिग्ध;पुलिस को इन पर है मर्डर का शक