Hindi NewsBihar NewsIndiGo flight from Kolkata diverted to Varanasi, landed in Patna two hours late
कोलकाता से आ रही इंडिगो फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट, दो घंटे लेट पटना लैंड हुआ विमान

कोलकाता से आ रही इंडिगो फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट, दो घंटे लेट पटना लैंड हुआ विमान

संक्षेप: इंडिगो एयरलाइन्स की कोलकाता से पटना आ रही फ्लाइट बुधवार को वाराणसी डायवर्ट हो गई। विमान में कई यात्री सवार थे। करीब दो घंटे के बाद वापस वाराणसी से विमान को पटना लाया गया। 

Wed, 1 Oct 2025 10:44 PMJayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को खराब मौसम का असर विमान सेवा पर भी पड़ा। कोलकाता से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइन्स के विमान की पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाई। इस कारण उसे वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। मौसम साफ होने पर लगभग दो घंटे बाद वाराणसी से इंडिगो की फ्लाइट पटना पहुंच पाई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार सुबह 11.30 बजे कोलकाता से इंडिगो के विमान को पटना आना था। लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि मौसम में सुधार होने के बाद दोपहर लगभग डेढ़ बजे वाराणसी से पुनः विमान पटना आया।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया से दो शहरों के लिए 15 अक्टूबर से डेली फ्लाइट, स्टार एयर का ऐलान
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर कई अन्य फ्लाइट भी देरी से पहुंचीं। इसके चलते यात्रियों और उनके परिजन को काफी समस्या हुई। अपने रिश्तेदार को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, पंकज कुमार ने बताया कि घर में नवरात्र की कन्या पूजन थी। इसमें शामिल होने के लिए हमारे भाई आ रहे थे। लेकिन अचानक विमान को डायवर्ट कर दिया गया। जिस कारण काफी परेशानी हुई।

बता दें कि पटना समेत बिहार के कई जिलों में गुरुवार को मौसम खराब रहा। उत्तर और दक्षिण बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवा के साथ वज्रपात और बारिश का दौर चला। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह राज्य में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।