Indian railways cancel 17 trains in bihar including humsafar express see list हमसफर एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनों का रूट बदला, कई रद्द रहेंगी; देख लें लिस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Indian railways cancel 17 trains in bihar including humsafar express see list

हमसफर एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनों का रूट बदला, कई रद्द रहेंगी; देख लें लिस्ट

  • पाटलिपुत्र से 21 एवं 28 मार्च, 04, 11, 18 और 25 अप्रैल को खुलने वाली 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-कासगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-शाहजहांपुर-कासगंज के रास्ते चलेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 18 March 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
हमसफर एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनों का रूट बदला, कई रद्द रहेंगी; देख लें लिस्ट

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज संख्या 110 पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है। इससे पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, जबकि चार 21 मार्च से 28 अप्रैल तक रद्द रहेंगी। रद्द की गयी ट्रेनों में 21, 28 मार्च, 04, 11, 18 और 25 अप्रैल को गांधीधाम से खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल तथा 24, 31 मार्च, 07, 14, 21 और 28 अप्रैल को भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल के अलावा 21, 28 मार्च, 04, 11, 18 और 25 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल तथा 24, 31 मार्च, 07, 14, 21 और 28 अप्रैल को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल शामिल हैं।

वहीं, पाटलिपुत्र से 21 एवं 28 मार्च, 04, 11, 18 और 25 अप्रैल को खुलने वाली 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-कासगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-शाहजहांपुर-कासगंज के रास्ते चलेगी। मार्ग परिवर्तन के बाद यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, कन्नौज और फर्रुखाबाद स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

ये भी पढ़ें:मेड इन बिहार रेल इंजन की दुनिया में बनेगा पहचान, रेल मंत्री का ऐलान

इसी तरह उदयपुर सिटी से 19 और 26 मार्च तथा 2, 9, 16 एवं 23 अप्रैल को खुलने वाली 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कासगंज-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कासगंज-शाहजहांपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के बाद यह गाड़ी फर्रुखाबाद, कन्नौज एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। 17 अन्य ट्रेनें अलग-अलग जोन और मंडल की है।

ये भी पढ़ें:पंचायतों में अब टेंडर निकाल कराए जाएंगे निर्माण कार्य, सचिव ने डीएम को लिखा खत