Hindi Newsबिहार न्यूज़Increasing outbreak of dengue in Patna 32 new cases in 24 hours health department alert in all districts of bihar

पटना में डेंगू का बढ़ता प्रकोप, 24 घंटे में 32 नए केस, राज्य के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट

पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में 82 नए मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 32 मरीज राजधानी पटना में मिले हैं। बीते 10 दिनों में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है।

पटना में डेंगू का बढ़ता प्रकोप, 24 घंटे में 32 नए केस, राज्य के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट
sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 10 Sep 2024 09:39 PM
share Share

बिहार में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में 82 नए मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 32 मरीज राजधानी पटना में मिले हैं। इसके अलावा औरंगाबाद में 9, गया में 7, मुजफ्फरपुर में 5, नालंदा 4, नवादा 3, बेगूसराय 3, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी में 2-2 नए डेंगू पीड़ित मिले हैं। अरवल, भागलपुर, जहानाबाद, खगड़िया, मधेपुरा, सारण, सुपौल और पश्चिम चंपारण में एक-एक नए डेंगू मरीज मिले हैं। एक जनवरी से 9 सितंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 1128 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। इसमें पटना में सबसे अधिक 538 पीड़ित मिले हैं।

राज्य में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट किया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल सहित सभी तरह के अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। मंकीपॉक्स को लेकर भी सचेत किया गया। मंगलवार को इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक और सिविल सर्जन के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग की।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हर हाल में प्रत्येक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30-30 बेड सुरक्षित रखें। प्रत्येक जिला अस्पताल में 5 बेड और पीएचसी और सीएचसी में दो-दो बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखा जाए। आपको बता दें पटना जिले में बीते 10 दिन के अंदर छह मरीजों की मौत डेंगू से हुई है। सोमवार को पालीगंज के सिगौड़ी थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय संजीत कुमार नामक किशोर की डेंगू से मौत हो गई थी। इससे पहले एक महिला की मौत का मामला सामने आया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें