In Samastipur family members clashed with the police who went to catch the criminal the accused ran away while firing समस्तीपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस से भिड़े परिजन, फायरिंग करते हुए भाग गया आरोपी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsIn Samastipur family members clashed with the police who went to catch the criminal the accused ran away while firing

समस्तीपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस से भिड़े परिजन, फायरिंग करते हुए भाग गया आरोपी

समस्तीपुर में पुलिस की बदमाश के परिजनों से झड़प हो गई। इस बीच बदमाश फायरिंग करते हुए घर से फरार हो गया। बदमाश बाइक लूट का आरोपी गुलाब राय है। जिसे गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर पहुंची थी। तभी परिजन पुलिस से भिड़ गए। जिसमें एक महिला घायल हुई है।

sandeep हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 15 Oct 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on
समस्तीपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस से भिड़े परिजन, फायरिंग करते हुए भाग गया आरोपी

समस्तीपुर में चकमेहसी थाने की पुलिस की बदमाश के परिजनों से झड़प हो गई। इस बीच बदमाश फायरिंग करते हुए घर से फरार हो गया। बताया गया है कि बाइक लूट में फरार बदमाश गुलाब राय को पकड़ने के लिए चकमेहसी थाने की पुलिस मंगलवार शाम कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर पंचायत के छेठ बखरी गांव में गई थी। पुलिस ने बदमाश के बारे में पूछताछ की तो परिजनों ने उसके घर पर नहीं होने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी लेने का प्रयास किया। जिसका बदमाश के परिजनों ने विरोध करते हुए पुलिस से भिड़ गये।

ग्रामीणों ने बताया कि घर में मौजूद बदमाश पिस्तौल से एक राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया। इधर, पुलिस और बदमाश के परिजनों के बीच हुई झड़प में राजू राय की 65 वर्षीय पत्नी मिथलेश देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जिससे आक्रोशित लोगों ने चकमेहसी पुलिस को घेर हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर कल्याणपुर थाना से सब इंस्पेक्टर सिंपी कुमारी दलबल के साथ पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत किया।

इस संबंध में चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्या ज्योति कुमारी ने बताया कि बाइक लूट मामले में युवक आरोपी था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गयी थी। हालांकि उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक एक गार्ड को पिस्तौल दिखाते हुए भाग निकला। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया परंतु वह भागने में सफल रहा।

लोगों की माने तो इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। परंतु चकमेहसी पुलिस जख्मी होने की घटना से इनकार कर रही है। प्रशिक्षु डीएसपी व थाना अध्यक्ष कल्याणपुर विकास केशव ने बताया कि की गोली नहीं चली है। सूचना मिलते हैं घटनास्थल पर कल्याणपुर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया।