Hindi NewsBihar Newsin Madhubani Bihar 5 daughters drowned while bathing 3 died
नहाते हुए डूब गईं 5 बेटियां, 3 की मौत से मचा कोहराम; बिहार के मधुबनी में दर्दनाक हादसा

नहाते हुए डूब गईं 5 बेटियां, 3 की मौत से मचा कोहराम; बिहार के मधुबनी में दर्दनाक हादसा

संक्षेप: पांच बच्चियां एक नहर में नहाने गई थी। सभी अचानक डूब गईं। लोगों ने दो को बचा लिया पर तीन की मौत हो गई।

Sat, 9 Aug 2025 12:52 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिहार के मधुबनी में नहाते हुए पांच बच्चियां डूब गईं। दो बच्चियों को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया लेकिन तीन की मौत हो गई। एक साथ तीन लाश देखकर लोग रो पड़े। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने बवाल काटा। मौके पर पहुंचे एसडीओ और सीओ ने लोगों को मुआवजे का आश्वासन दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के मुताबिक रहिका में शुक्रवार दोपहर पुरानी कमला नहर में पांच बच्चियां नहाने गईं थी। अचानक पांचों डूब गईं। वहां मौजूद लोगों ने दो को सुरिक्षत बचा लिया, जबकि तीन को गंभीर हालत में रहिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां तीनों बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रहिका बड़ी मस्जिद टोला निवासी मो.इसराइल की पुत्री रानी परवीन (13), अब्दुल नद्दाफ की पुत्री आस्तीन परवीन (13) व मो. मुस्ताक की पुत्री नाड़ियां खातून (12) के रूप में हुई है।

मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल किया। आक्रोशितों ने मधुबनी-बेनीपट्टी एनएच को जाम कर दिया। तीनों बच्चियां रहिका गांव की रहने वाली थीं। घटना की सूचना पर पहुंचे रहिका अंचल अधिकारी व पुलिस अफसरों ने भीड़ को समझा कर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में सदर एसडीओ चंदन कुमार झा एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की और समझाकर सड़क से हटाया।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

स्थानीय लोगों ने मृत बच्चियों के परिवार के लिए मुआवजे क मांग की। शोकाकुल परिवार को हर संभव सहायता देने एवं इलाज में लापरवाही की जांच कराने का आश्वासन प्रशासन की ओर से दिया गया तब जाकर जाम हटाया जा सका। गांव में घटना को लेकर मातम का माहौल छाया रहा।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।